स्थानीय लोगों ने जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पगमिल रोड को जामकर धरना प्रदर्शन किया।

Uncategorized
Spread the love

हजारीबाग: पगमिल रोड में जल जमाव को लेकर शुक्रवार को कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल सहित स्थानीय लोगों ने जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पगमिल रोड को जामकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ओबीसी के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नाग वाला ने कहा कि हजारीबाग में लगातार जमाव की समस्या बनी हुई है नगर निगम के लापरवाही का खामियाजा मोहल्ले वासी को भुगतना पड़ रहा है। हजारीबाग के पगमिल रोड जो हजारीबाग चतरा का मुख्य सड़क है यहां पर विगत दो माह से लगातार जल जमाव की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर आज पगमिल मोहल्ले और आसपास के लोगों द्वारा सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन से मांग किया। सुरजीत नाग वाला ने जल जमाव की समस्या को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि नगर निगम की लापरवाही के कारण आज पगमिल रोड विगत दो महीने से जल जमाव की समस्या से जूझ रहा है यहां के मोहल्ले वासी और इस रोड से सफर करने वाले सभी लोग परेशान हैं। कई बार दुर्घटना होने से गंभीर रूप से लोग घायल हुए किसी का हाथ टूट गया किसी का पैर टूट गया मगर नगर निगम और स्थानीय प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है तब जाकर कहीं उनकी आंखें खुलेगी उन्होंने कहा कि जब तक यहां के लोगों को जल जमाव की समस्या से स्थाई तौर पर हल नहीं निकलता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संजर मलिक ने कहा कि लगातार जलजमाव की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं अब तो सब्र का बांध भी टूट गया है। इसलिए आज आंदोलन के लिए मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
नगर उपाध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद,जिला महासचिव जावेद मलिक, जिला उपाध्यक्ष तारिक रजा, प्रदेश सचिव इंटक, धिरज सिंह, राजद नेता संजर मलिक, नदिम खान, शब्बीर अहमद, शहाबुद्दीन, अनवारूल हक, मकसूद आलम सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *