आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आज शुभारंभ

Uncategorized
Spread the love

बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल,पहले दिन आठ पंचायतों में आयोजित शिविर के माध्यम से शाम तक 2139 आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है योजनाओं की जानकारी

राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की आज शुरूआत हुई । 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन 8 प्रखंडों के आठ पंचायत एवं 1 नगर निगम क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन शिविर के माध्यम से शिविर के माध्यम से 2139 आवेदन प्राप्त हुए। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया सभी पंचायत में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योग्य लबों ने आवेदन भरकर जमा भी कराया।
विशेषकर आवास विहिनों के लिए शुरू की गई अबुआ आवास योजना को लेकर ग्रामीणों ज्यादातर आवेदन प्राप्त हुए। उसी प्रकार 10वीं और 12 वीं उत्तीर्ण छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वे गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अपना आवेदन पंचायत स्तरीय शिविर में जमा किए।स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना, छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हड़िया दारू बेचने के कार्य को छोड़कर महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए फुलो झानो आशीर्वाद योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनायें हैं जिनका लाभ लेने के लिए ग्रामीण अपने पंचायत स्तरीय शिविर में आवेदन कर रहे हैं ।

लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कल्याण मंच से अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, सावित्री बाई फुले किशारी समृद्धि योजना, साईकिल वितरण, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, साइकिल वितरण, पुस्तकों का वितरण, पशुधन का वितरण,मनरेगा जॉब कार्ड, आदि का वितरण किया गया ।

शिविर के माध्यम से उपायुक्त ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने पंचायत स्तरीय शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से योग्य लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं को सुनते यथोचित लाभ देने का निर्देश दिया है।
सभी स्टॉल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारी और कर्मी को ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए आवेदन भरने में कोई कठिनाई आती हो तो गाइड करने के निर्देश दिए साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए है।

पंचायत स्तरीय शिविर में सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं, सर्वजन पेंशन, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइंयां सम्मान योजना, इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं लगान रसीद निर्गत करने संबंधी आवेदन लिया जा रहा । साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं पंपलेट का वितरण कर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *