घटना की सूचना मिलते ही शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद जाकर उनके परिवारजनों से मिलकर अपनीं संवेदना व्यक्त किया।भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहां कि हजारीबाग के पदमा में उत्पाद सिपाही की दौड़ में गिरिडीह जिले की मानिकाबाद गांव के निवासी सूरज वर्मा के निधन का समाचार पीड़ादायक है।श्री प्रसाद ने कहां कि अपने परिवार के आँखो का तारा सूरज एक चमकता सितारा था, सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा सूरज PT एग्जाम पास कर चुका था, उसका जाना पूरे परिवार के लिए अत्यंत मुश्किल समय है, संकट की इस घड़ी मे उनके परिवार के साथ खड़ा हूँ।उन्होनें कहा कि झारखंड सरकार की लापरवाही से युवाओं की जा रही जान, असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। जहाँ दौड़ हो रहा है, वहाँ पर एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था की गई होती तो आज हमारे प्रतिभावान बच्चे जीवित होते।प्रदेश सरकार से हमारा आग्रह है कि इस तरह घटनाओं की तत्काल जाँच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उचित कदम उठाए। आश्रित परिजनों कों उचित मुआवजे का मांग करता हूं।माननीय न्यायालय से भी निवेदन है कि इस मामले का स्वतः संज्ञान लें तथा पीड़ितों को न्याय दिलाएं।