राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 30.08.2024 को स्वास्थ्य मंत्रलाय, भारत सरकार का एक दल हजारीबाग पहुंचा। उक्त अनुश्रवण दल में डॉ. हर्ष मंगला, निदेशक, एन.एच.एम.-1 एवं डॉ. शशांक शर्मा, सलाहकार स्वास्थ्य मंत्रालय सहयोगी के रूप में उपस्थित थे। अनुश्रवण टीम द्वारा हजारीबाग जिले में चल रहे MDA-IDA कार्यक्रम के तहत सा.स्वा. केन्द्र, कटकमसाण्डी अन्तर्गत कंचनपुर, कण्डसार एवं जलमा गांव का दौरा किया गया।
राज्य स्तर से डॉ. बिरेन्द्र कुमार सिंह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, भी.बी.डी. झाररखण्ड राँची, श्रीमती संज्ञा सिंह, सलाहकार एवं सुश्रि अनिमा किस्कू, राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही हजारीबाग जिले से डॉ. कपिलमुनि प्रसाद, जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, जिला भी.बी.डी. सलाहकार, मलेरिया निरीक्षक, पी.सी. आई., पीरामल स्वास्थ्य एवं डब्ल्यू.एच.ओ. के जिला प्रतिनिधि तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उक्त दल के साथ मौजूद थे।