रांची : मांग पूरी नहीं होने के कारण आगे आंदोलन की घोषणा, आंदोलन के नेतृत्वकर्ता देवेन्द्र नाथ महतो  |

Jharkhand
Spread the love


छात्र नेता रह चुके देवेंद्र नाथ महतो ने JLKM अथवा JLKSS के बैनर तले आगामी आंदोलन ” न्याय अधिकार सह झारखंड नवनिर्माण यात्रा ” की घोषणा कर दी है , उन्होंने ने कहा की अबुवा राज को स्थापित करने के उद्देश्य से आगामी 1 सितंबर 2024 को यानी दिन रविवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जन्मस्थली उलिहातु से लेकर स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो शहादत स्थल लोटा सिल्ली तक यात्रा तय कर कर , अन्य विभिन्न छेत्रो में यात्रा तय करेंगे , समय 10:30 बजे उलिहतु से निकाला जाएगा जो विभिन्न छेत्रों को छुएगा । ये आंदोलन पूरे तौर पे झारखंडी विधि और परंपरा का उदाहरण होगा , साथ ही उन्होंने अपने समर्थोको से झारखंड राज्य हित के लिए एक जुट हो कर आंदोलन को सफल बनाने का भी आग्रह किया । उन्होंने बताया की कई पुराने और चर्चित चेहरे रहेंगे और उनकी पार्टी JLKM के सुप्रीमो ” जयराम महतो” के भी शामिल होने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *