राजनीतिक प्रतिद्वंदी को तंज कसते हुए , झामुमो के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक तरफ प्रेस वार्ता किया तो वही दूसरी तरफ चंपई सोरेन ने भाजपा का दामन थामा , मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की जो कार्यक्रम आज हो रहा है जिसमे मान्य शिवराज सिंह चौहान जी , देश के प्रमुख राज्य आसाम के मुख्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा जी उपस्थित रहे , वो अकंशित थे की ये आयोजन किसी रांजीतिक संदेश के लिए होगा परंतु विगत 3, 4 दिनों से अब ऐसा लग रहा है की भाजपा राजनीतिक मुकाबले के लिए तैयार नहीं है , इस देश में दो सर्विस है , एक आईपीएस है और दूसरा भी आईपीएस है , एक इंडियन पुलिस सर्विस है , और दूसरा इंडियन पॉलिटिकल सर्विस है , जो हम जैसे लोग करते है | हमारी परीक्षाएं के कोई शेड्यूल तय नहीं होते , हमें रोज परीक्षा देना होता है , हमारे जो शेड्यूल है वो जनकांचा है , राज्य हित है , देश हित है , नौजवानों के सवाल है , किसान मजदूरों के सवाल है , महिलाओ का सम्मान और आत्मनिर्भरता…. आदि चीज का है ।
साथ ही झामुमो प्रवक्ता ने ये भी कहा की अब ऐसा लगता है की हमारी जो प्रदवंदी है उनका प्रमुख उद्देश समाजित दृष्टिकोण से नही रहा है , सामाजिक समस्याओं का नही रहा है । उन्होंने ने ये भी कहा की , बंगला में एक कहावत का उदाहरण देते हुए चोर की दाढ़ी में तिनका से जुड़ी एक कहानी भी सुना डाली , उन्होंने जासूसी किए जाने के भाजपा के इल्जाम का भी जवाब देते हुए कहा की उनके भी मुख्यमंत्री आसाम से यहां आते है , ठहरते है , किया आसाम पुलिस हमारे राज्य के पुलिस के साथ संपर्क में नहीं रहती ? क्या वो यह ठहर रहे उसकी सुरक्षा का जायेजा नही लेती ? उनके रूट के बारे में जानकारी नहीं लेती ? लेना पड़ता है , लेना पड़ता है और समन्वय बना कर चलना पड़ता है , क्यों की वो विशिष्ट जन है , वही भाजपा को ताना कसते हुए उन्होंने ने ये भी कहा की आजकल भाजपा को हर आदमी में भूत दिखता है , आखिर में उन्होंने ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव जब होगा तो वो सप्ष्ट चुनाव करेगा , और पता चलेगा की झारखंडी अस्मिता , झारखंडी पहचान , मूलवासी , आदिवासियों की आकांक्षा को आत्मसा करने के लिए जो विश्वसनीयता झामुमो में है , वो और किसी में नहीं ।