भाजपा का पट्टा पहनते ही बदले चंपई सोरेन के तेवर , पिछले साथियों पे हुए जोरदार हमलावर ।

Jharkhand Political Ranchi Trending news
Spread the love


30 अगस्त 2024 को शुक्रवार के दिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने औपचारिक रूप से भाजपा का दामन थाम लिया , उनका स्वागत फूलो के बड़े माले के साथ किया गया ,राजधानी रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में आयोजित मिलन समारोह में एक बड़े कार्यक्रम के बीच चंपई सोरेन ने अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन के साथ भाजपा की सदस्यता ली । झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्व सरमा और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन और उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।वही बाबूलाल मरांडी के द्वारा भी उन्हें गले लगा कर भाजपा में शामिल कराया गया । वही मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी और सीता सोरेन, गीता कोड़ा एवं पार्टी के कई सांसद-विधायक भी मौजूद रहे ।
इस दौरान चंपई सोरेन लगातार कांग्रेस और झामुमो पे हमलावार होते दिखाई दिए, उन्होंने कहा “झारखंड आंदोलन जब चल रहा था तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर गोलियां चलवाईं। झारखंड आंदोलन को कुचलने का सबसे ज़्यादा काम कांग्रेस ने किया है । अगर आज के वक्त में हमें झारखंड को बचाना है तो भाजपा में जा कर ही बचा पाएंगे।” साथ ही उन्होंने संथाल परंगना में उत्पन्न हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले पे भी खुल कर बोला – ” घुसपैठियों से लड़ कर उन्हे यहां से बाहर निकालें का काम करेंगे। बांग्लादेशी घुसपैठियों ने आदिवासियों के जमीन पर कब्जा किया, आदिवासियों की आबादी को खत्म किया और आदिवासी खोजने से भी नहीं मिल रहे। सबसे बड़ी समस्या झारखंड की बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, इस समस्या को समाप्त करना है। इसने हमारे सामाजिक व्यवस्था को खत्म कर दिया। सिर्फ BJP में रहकर हम बांग्लादेशी घुसपैठियों से लड़ सकते हैं, उन्हें बाहर निकालने का काम करेंगे।”
उन्होंने आगे आने वाले चुनाव पे भी बात करते हुए कहा की ” हम शुरू से संघर्षशील व्यक्ति रहे है , BJP जो भी जिम्मेदारी देगी उसे ईमानदारी से निभाएंगे , पार्टी कहेगी कि चुनाव लड़ना है तो चुनाव लड़ेंगे, पीएम मोदी और अमित शाह पर हमें पूर्ण विश्वास है”
साथ ही जासूसी के मामले पर भी चंपई।सोरेन ने कहा ” जिस झामुमो को हमने इतने मेहनत से और प्यार से बनाया , उसी झामुमो के लोग मेरे पीछे मेरी जासूसी करने को लोग लगा कर बैठ थे “।
चंपई सोरेन के स्वागत और मिलन समारोह में शामिल होने के लिए हजारों समर्थक पहुंचे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *