झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद, रूम टू रीड, IPEL, और यूनिसेफ के सहयोग से “सब पढ़े” रीडिंग कैम्पेन का आयोजन 27 अगस्त से 9 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा के महत्व को उजागर करना और बच्चों के बीच पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना है।
इस अभियान के अंतर्गत हजारीबाग जिले में, 30 अगस्त 2024 को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने समाहरणालय परिसर में मोबाईल लाइब्रेरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिले भर के स्कूलों में घूमकर बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ाने के लिए कहानियों की पुस्तकों का प्रदर्शन करेगी और विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, हजारीबाग, से शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं रूम टू रीड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त, राज्य शिक्षा परियोजना परिषद और रूम टू रीड संयुक्त रूप से 2023 से हजारीबाग जिले के 1428 स्कूलों में कक्षा-1 और कक्षा-2 में बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम चला रहे हैं। इस पहल का लक्ष्य निपुण भारत मिशन के तहत भाषा शिक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करना है।