अमीर महतो झारखंड के पहले CHO बनाए गए है पश्चिम सिंहभूल जिला की रहने वाली अमीर महतो को गुरुवार 29 अगस्त 2024 को CHO बनाया गया,इन्होंने ने अपनी पढ़ाई संबलपुल नर्सिंग कॉलेज, ओडिशा से की है । अमीर कहती कहते है की ,उन्होंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी , और झारखंड में CHO पद में उनकी बहाली होगी ये वो कभी सोच भी नही सकती थी । आगे वो कहते है की वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहुत आभारी हैं, चूंकि ऐसे तो कोई ट्रांजेंडर अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से कर नही पाते पर जो कर पाते है उन्हे भी मौका नहीं मिलता , ऐसे में वो झारखंड सरकार हेमंत सोरेन की बहुत आभारी हैं ।