तेजस्वी यादव ने जारी किया अपराध का आंकड़ा, कहा- बिहार में अपराधियों की बहार है

Bihar
Spread the love

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष लगातार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक बार फिर से तेजस्वी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए अपराध बुलेटिन जारी किया है. आरजेडी नेता ने इससे पहले भी अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में अपराधियों की बहार है. आगे उन्होंने लिखा कि प्रदेश में शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और लूट में व्यस्त है और अपराधी हत्या, लूट व दुष्कर्म में मस्त है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *